आईसीसी ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' की घोषणा की, जिसमें चैंपियन भारतीय टीम के छह खिलाड़ी शामिल हैं। भारत ने 12 साल बाद इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों में हलचल मच गई है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आठ महीने के भीतर लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीता था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में शामिल नहीं किया गया। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को इस टीम का कप्तान बनाया गया, जबकि उनकी टीम उपविजेता रही थी।
आईसीसी की इस विशेष टीम में भारत से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और 12वें खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल को जगह दी गई है।
भारत के अलावा न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और अजमातुल्लाह ओमरजई भी इस टीम का हिस्सा बने हैं।
मेजबान पाकिस्तान, सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के किसी भी खिलाड़ी को इस टीम में जगह नहीं मिली। वहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी इस सूची से बाहर रहे।
न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया, जिन्होंने 62.75 के औसत से 251 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं। हालांकि, वह फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके।
1. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)
2. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)
3. विराट कोहली (भारत)
4. श्रेयस अय्यर (भारत)
5. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)
6. केएल राहुल (भारत) – विकेटकीपर
7. अजमातुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान)
8. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड) – कप्तान
9. मोहम्मद शमी (भारत)
10. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
11. वरुण चक्रवर्ती (भारत)
12. अक्षर पटेल (भारत) – 12वें खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने भारत को दो बड़े आईसीसी खिताब दिलाए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में जगह नहीं मिलना क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है। क्या यह सही निर्णय था? आपकी राय क्या है?
Leave Comments