मुंबई में जन्मे शिवम दुबे के पावरहिटिंग की हर कोई तारीफ़ कर रहा है.
सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक ने तो यहाँ तक लिख दिया है, “हार्दिक पांड्या आपको जल्द वापस आने की ज़रूरत है, नहीं तो दुबे आपको इतिहास बना देंगे.”
हालांकि, एक दो सिरीज़ से किसी खिलाड़ी का करियर ना तो बन पाता है और ना ही बिगड़ पाता है लेकिन शिवम दुबे की जबरदस्त फॉर्म को हार्दिक पांड्या से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
भारत ने रविवार को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में अफ़ग़ानिस्तान पर छह विकेट से शानदार जीत के साथ तीन मैच की सिरीज़ में 2-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है.
शिवम दुबे ने इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुबे ने 32 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें पाँच चौके और चार छक्के शामिल थे. यशस्वी जयसवाल के साथ 92 रनों की साझेदारी की. साथ ही एक विकेट भी लिया.
इससे पहले मोहाली में पहले मैच में 150 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी, जिनमें पाँच चौके और दो छक्के शामिल थे. दोनों मैचों में शिवम दुबे नॉट आउट रहे हैं. मोहाली में उन्होंने दो विकेट भी चटकाए थे.
दुबे टी20 मैच में कम से कम एक विकेट और अर्धशतक बनाने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं, लेकिन दो या दो से अधिक मौक़ों पर ऐसा करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं, युवराज ने तीन बार और विराट ने दो बार ये कारनामा किया है.
Gettey Images
दुबे लंबी कद-काठी का है, बहुत शक्तिशाली है और स्पिनरों का मुक़ाबला कर सकता है. यह उनकी भूमिका है और उन्होंने हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान
अफ़ग़ानिस्तान पर दूसरी जीत के बाद दुबे ने बताया कि टीम मैनेजमेंट और ख़ासकर कप्तान रोहित शर्मा उनके प्रदर्शन से बेहद ख़ुश हैं, "कप्तान मेरे प्रदर्शन से सचमुच ख़ुश हैं, उन्होंने मुझसे कहा कि अच्छा खेला. हम दोनों (शिवम और जयसवाल) स्ट्रोक खिलाड़ी हैं, हम अपना खेल जानते हैं. मेरी भूमिका स्पिनरों से मुक़ाबला लेने की थी. हम आक्रमण करने खेल जल्द ख़त्म करना चाहते थे. दिमाग़ में कोई लक्ष्य नहीं था. हमें खेल और पहले ही ख़त्म कर लेना चाहिए था."
कप्तान रोहित शर्मा कहते हैं, “दुबे लंबी कद-काठी का है, बहुत शक्तिशाली है और स्पिनरों का मुक़ाबला कर सकता है. यह उनकी भूमिका है और उन्होंने हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.''
Leave Comments