Home / खेल

23 साल में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान  को टेस्ट में दी शिकस्त  

बांग्लादेश ने पाकिस्तान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया।

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

23 साल में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान  को टेस्ट में दी शिकस्त  

बांग्लादेश ने पाकिस्तान में  दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से पाकिस्तान को  हरा दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में छह विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बनाए और 117 रन की बढ़त हासिल की।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर पहला टेस्ट जीत दर्ज कर रचा इतिहास, रावलपिंडी में  10 विकेट से

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में पाकिस्तान को 146 रन पर समेट दिया। 30 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 10 विकेट रहते हासिल कर लिया।बांग्लादेश की टीम ने पहली बार 29 अगस्त 2001 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। करीब 23 साल में यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट में हराया है।

You can share this post!

शिखर धवन के लिए  विराट कोहली का  भावुक संदेश

आईसीसी के निर्विरोध चेयरमैन बने जय शाह, इस पद तक पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बने

Leave Comments