Home / खेल

स्वास्थ्य समस्या के चलते एंडी मरे ने विम्बल्डन सिंगल्स से खुद को अलग किया

ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने स्वास्थ्य समस्याओं के चलते विम्बल्डन सिंगल्स में खेलने से खुद को अलग कर लिया है

स्वास्थ्य समस्या के चलते एंडी मरे ने विम्बल्डन सिंगल्स से खुद को अलग किया

ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने स्वास्थ्य समस्याओं के चलते विम्बल्डन सिंगल्स में खेलने से खुद को अलग कर लिया है.उन्होंने कहा  कि वो इस साल के अंत में रिटायर होने वाले हैं और 10 दिन पहले पीठ के दर्द को लेकर एक सर्जरी कराई थी.

 

37 साल के एंडी मरे ने 2013 और 2016 में विम्बल्डन जीता था और मंगलवार को सेंटर कोर्ट पर चेक रिपब्लिक के टामस मैकेक के साथ खेलने वाले थे.वे अब  ऑल इंग्लैंड क्लब में अपना फ़ेयरवेल मैच अपने भाई जेमी के साथ डबल्स खेलेंगे.

 

You can share this post!

टी20 विश्व कप;भारत ने  पाकिस्तान को 6 रन से हराया

पीएम मोदी ने याद दिला दी कौन सी ऐसी बात, शरमा गए नीरज चोपड़ा

Leave Comments