मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पावर सेंटर जैसी कोई चीज नहीं ; ममूटी
मलयालम अभिनेता ममूटी ने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
ममूटी ने कहा मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पावर सेंटर जैसी कोई चीज नहीं है,
Published On :
03-Sep-2024
(Updated On : 03-Sep-2024 09:54 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
मलयालम फिल्म इंडस्ट्रीमें पावर सेंटर जैसी कोई चीज नहीं ; ममूटी
मलयालम अभिनेता ममूटी ने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. ममूटी ने कहा कि हाईकोर्ट को जो सही लगे वही उचित कदम उठाया जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पावर सेंटर जैसी कोई चीज है,
जैसा कि जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट में कहा गया है.इससे पहले मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता मोहनलाल ने भी कहा था कि मलयालम सिनेमा किसी पावर सेंटर जैसी चीज के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
ममूटी ने कहा कि जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट में दिए गए सुझावों का स्वागत है. दर्ज की गई शिकायतों को लेकर पुलिस की ओर से तेज़ी से जांच की जा रही है. ये रिपोर्ट हाईकोर्ट के सामने है. पुलिस को जांच करने दीजिए और हाईकोर्ट को सज़ा तय करने दीजिए.
उन्होंंने कहा कि अगर जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट में बताई गई सिफारिशों को लागू करने में कोई कानूनी चुनौती आ रही है तो फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य को देखते हुए आवश्यक कानून लाया जा सकता है.जस्टिम हेमा की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण को लेकर खुलासे हुए हैं.गौरतलब है कि जस्टिम हेमा की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण को लेकर खुलासे हुए हैं.
Leave Comments