अमेरिका से भारतीयों का निर्वासन: विदेश मंत्री जयशंकर का संसद में बड़ा बयान
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में अहम बयान दिया है।
- Published On :
07-Feb-2025
(Updated On : 07-Feb-2025 10:55 am )
अमेरिका से भारतीयों का निर्वासन: विदेश मंत्री जयशंकर का संसद में बड़ा बयान
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में अहम बयान दिया है।
विदेश मंत्री का स्पष्ट संदेश
एस. जयशंकर ने कहा, "यह सभी देशों की ज़िम्मेदारी है कि वे अपने नागरिकों को वापस लें, यदि वे विदेश में अवैध रूप से रह रहे हैं।" उन्होंने इस प्रक्रिया को अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एक स्वीकृत सिद्धांत बताया।

नागरिकता पुष्टि पर दिया जोर
जयशंकर ने स्पष्ट किया कि "यह तभी संभव है जब उनकी नागरिकता की पुष्टि स्पष्ट रूप से की जाए। यह कोई विशेष नीति नहीं है, बल्कि एक सामान्य अंतरराष्ट्रीय प्रक्रिया है।"
अमेरिका से निर्वासन की प्रक्रिया जारी
उन्होंने यह भी कहा कि निर्वासन कोई नई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह कई वर्षों से चली आ रही है और यह किसी एक देश तक सीमित नहीं है।
अमेरिकी विमान से भारतीयों की वापसी
बुधवार को अमेरिकी सेना का एक विमान अमेरिका में बिना वैध दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों को लेकर अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
ट्रंप सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहला निर्वासन
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद यह अमेरिका में रह रहे भारतीयों का पहला निर्वासन है।
इस घटनाक्रम पर आगे की कार्रवाई को लेकर सरकार सतर्क है और नागरिकता सत्यापन के बाद ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।
Previous article
अमेरिका से भारतीयों का निर्वासन: वापसी पर पवन खेड़ा का मोदी सरकार पर तंज
Next article
भारत के बड़े अंतरिक्ष मिशन: चंद्रयान 4, गगनयान और समुद्रयान पर बड़ा ऐलान
Leave Comments