टल गई यश की फिल्म टॉक्सिक की रिलीज डेट
अभिनेता यश की आगामी फिल्म टॉक्सिक की रिलीज डेट स्थगित कर दी गई है।
- Published On :
24-Oct-2024
(Updated On : 24-Oct-2024 11:14 am )
टल गई यश की फिल्म टॉक्सिक की रिलीज डेट
अभिनेता यश की आगामी फिल्म टॉक्सिक की रिलीज डेट स्थगित कर दी गई है। अब खुद रॉकी भाई ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। टॉक्सिक' पहले अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा कन्नड़ सुपरस्टार यश ने हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में इस बात को आधिकारिक रूप से कंफर्म किया है कि टॉक्सिक अप्रैल में रिलीज नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म की रिलीज डेट का एलान जल्दबाजी में कर दिया गया था। इसे लेकर अभिनेताओं के शेड्यूल पर विचार नहीं हो पाया। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।फिल्म टॉक्सिक का एलान बीते वर्ष रिलीज डेट के साथ ही किया गया था।
इस फिल्म में यश के अलावा नयनतारा, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी जैसे चर्चित सितारे भी नजर आएंगे। यह मेगा बजट फिल्म है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।नई रिलीज डेट को लेकर जब यश से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे फिलहाल इसका एलान नहीं करना चाहते।
Next article
पुष्पा 2 की रिली से पहले कंफर्म हो गई पुष्पा 3
Leave Comments