अजय देवगन की रेड 2 की नई रिलीज डेट का एलान
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर फिल्म रेड 2 में आयकर अधिकारी के दमदार किरदार में नजर आएंगे।
- Published On :
04-Dec-2024
(Updated On : 04-Dec-2024 11:13 am )
अजय देवगन की रेड 2 की नई रिलीज डेट का एलान
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर फिल्म रेड 2 में आयकर अधिकारी के दमदार किरदार में नजर आएंगे। 2018 में आई फिल्म 'रेड' की सफलता के बाद दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट में कई बार बदलाव हो चुका है।
पहले यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, जिसे बाद में आगे बढ़ाकर 21 फरवरी 2025 किया गया। अब निर्माताओं ने इसे एक बार फिर आगे खिसकाते हुए 1 मई 2025 की नई तारीख तय की है। अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, आईआरएस अमय पटनायक का अगला मिशन मई 2025 से शुरू रेड 2 1 मई 2025 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह है, और उम्मीद है कि यह भी पहले भाग की तरह एक बड़ी हिट साबित होगी।
Previous article
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 पांच दिसंबर को रिलीज होगी, 30 नवंबर से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
Next article
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में ही तोड़े रिकॉर्ड, आरआरआर को पीछे छोड़ा, केजीएफ 2 और बाहुबली 2 से आगे जाने की तैयारी
Leave Comments