वॉर 2 के एक्शन सीन का लीक होना बना चर्चा का विषय, निर्माता चिंतित
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में फिल्म का एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन ऑनलाइन लीक हो गया
- Published On :
02-Feb-2025
(Updated On : 02-Feb-2025 10:58 am )
वॉर 2 के एक्शन सीन का लीक होना बना चर्चा का विषय, निर्माता चिंतित
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में फिल्म का एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन ऑनलाइन लीक हो गया, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जबरदस्त एक्शन में भिड़ते नजर आ रहे हैं। इस लीक से फिल्म के निर्माताओं को बड़ा झटका लगा है।
वायरल क्लिप से बिगड़ा सस्पेंस!
इस सीन के सामने आने से सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां कुछ दर्शक इस लीक को लेकर उत्साहित थे, वहीं कई लोगों ने इसे फिल्म के सस्पेंस को खराब करने वाला करार दिया। हालांकि, निर्माताओं ने तुरंत इस लीक हुई क्लिप को हटाने के प्रयास किए, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुकी थी।
स्पाई यूनिवर्स में 'वॉर 2' की अहमियत
'वॉर 2' यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इससे पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ इस यूनिवर्स का हिस्सा रह चुकी हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर मुख्य विलेन के रूप में नजर आएंगे, जबकि कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
फैंस की उम्मीदें और रिलीज डेट
फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और फैंस खासतौर पर ऋतिक और जूनियर एनटीआर के धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस का इंतजार कर रहे हैं। 'टाइगर 3' में ऋतिक के कैमियो के बाद इस फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। 'वॉर 2' 2025 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी।
इस लीक से जहां फिल्म की टीम चिंतित है, वहीं दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि मेकर्स इस अप्रत्याशित खुलासे से कैसे निपटते हैं और क्या 'वॉर 2' अपनी रिलीज तक दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरती है या नहीं!
Previous article
सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज स्क्विड गेम सीजन-3 की रिलीज डेट अनाउंस, 27 जून से अपने टीवी स्क्रीन पर देख पाएंगे आप
Next article
आईफा अवॉर्ड्स 2025: ‘लापता लेडीज’ और ‘भूल भुलैया 3’ को सबसे ज्यादा नामांकन
Leave Comments