Home / विदेश

ज़ेलेंस्की बोले- मास्को हमले का आरोप यूक्रेन पर मढ़ना चाहते हैं पुतिन

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मास्को के कॉन्सर्ट हॉल में हमले का आरोप उनके देश पर मढ़ना चाहते हैं

ज़ेलेंस्की बोले- मास्को हमले का आरोप यूक्रेन पर मढ़ना चाहते हैं पुतिन

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मास्को के कॉन्सर्ट हॉल में हमले का आरोप उनके देश पर मढ़ना चाहते हैं.मास्को के एक कॉन्सर्ट हॉल पर हमले में शुक्रवार को बंदूकधारियों की अंधाधुंध गोलीबारी में 133 लोग मारे गए थे. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बताया है कि हमले मेंशामिल चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

'व्लादिमीर पुतिन को मिलनी चाहिए उनके गुनाहों की सज़ा' – वोलोडिमिर  ज़ेलेन्स्की | Zelenskyy says Putin should be sentenced for his criminal  actions | Patrika News

ज़ेलेंस्की ने कहा,  मॉस्को में जो हुआ वो साफ है. लेकिन पुतिन और कुछ दूसरे नीच प्रवृति के लोग हमले का आरोप किसी ओर पर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.दरअसल पुतिन ने हमले के बाद कहा था कि हमलावर यूक्रेन की ओर भाग रहे थे.ज़ेलेंस्की ने कहा रूस हमेशा पुरानी चाल चलता है, वो किसी भी चीज के लिए यूक्रेन पर आरोप लगाता है.

 

 

You can share this post!

रूस का यूक्रेन की राजधानी कीव पर फिर हमला

भारत के साथ व्यापार बहाली पर विचार;पाकिस्तानी विदेश मंत्री

Leave Comments