ज़ेलेंस्की बोले- मास्को हमले का आरोप यूक्रेन पर मढ़ना चाहते हैं पुतिन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मास्को के कॉन्सर्ट हॉल में हमले का आरोप उनके देश पर मढ़ना चाहते हैं.मास्को के एक कॉन्सर्ट हॉल पर हमले में शुक्रवार को बंदूकधारियों की अंधाधुंध गोलीबारी में 133 लोग मारे गए थे. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बताया है कि हमले मेंशामिल चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
ज़ेलेंस्की ने कहा, मॉस्को में जो हुआ वो साफ है. लेकिन पुतिन और कुछ दूसरे नीच प्रवृति के लोग हमले का आरोप किसी ओर पर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.दरअसल पुतिन ने हमले के बाद कहा था कि हमलावर यूक्रेन की ओर भाग रहे थे.ज़ेलेंस्की ने कहा रूस हमेशा पुरानी चाल चलता है, वो किसी भी चीज के लिए यूक्रेन पर आरोप लगाता है.
Leave Comments