Home / विदेश

गाजा  के समर्थन में नामांकित लेखकों ने  नाम लिया वापस ;पेन अमेरिका अवॉर्ड समारोह रद्द

गाजा में जारी जंग के विरोध में दर्जनों नॉमिनेटेड लेखकों के नाम वापस लेने के बाद साहित्य से जुड़े समूह पेन अमेरिका ने अपने सालाना पुरस्कार समारोह को रद्द कर दिया

गाजा  के समर्थन में नामांकित लेखकों ने  नाम लिया वापस ;पेन अमेरिका अवॉर्ड समारोह रद्द

 

गाजा में जारी जंग के विरोध में दर्जनों नॉमिनेटेड लेखकों के नाम वापस लेने के बाद साहित्य से जुड़े समूह पेन अमेरिका ने अपने सालाना पुरस्कार समारोह को रद्द कर दिया है. अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिए प्रतिबद्ध इस समूह ने सोमवार को अगले सप्ताह होने वाले समारोह को रद्द किए जाने का ऐलान किया है. पेन अमेरिका के लिए नामांकित 10 में से नौ लेखकों ने इस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया था. इन लेखकों का कहना है कि समूह फिलिस्तीन लेखकों को कथित तौर पर उचित मदद नहीं दे पा रहा है.

Writers withdraw from PEN America literary awards in support of Gaza |  Books | The Guardian

ये मामला ऐसे समय सामने आया है जब अमेरिका में ग़ज़ा के समर्थन में आंदोलन तेज हो रहे हैं. समूह की ओर से बताया गया है कि पुरस्कार के लिए नामांकित 61 लेखकों और अनुवादकों में से 28 ने अपनी किताबों के नाम वापस ले लिए हैं.

 

 

You can share this post!

ब्रिटेन की संसद में पास हुआ शरणार्थियों को रवांडा भेजने वाला बिल

गाजा  युद्ध के 200 दिन, इजराइल ने तेज की बमबारी

Leave Comments