Home / विदेश

महिलाओं के पास इस चुनाव में बदलाव लाने की ताकत है; जेनिफर लोपेज 

कमला हैरिस की लास वेगास की रैली में मशहूर अमेरिकी गायिका जेनिफर लोपेज भी शामिल हुईं.

महिलाओं के पास इस चुनाव में बदलाव लाने की ताकत है; जेनिफर लोपेज 

कमला हैरिस की लास वेगास की रैली में मशहूर अमेरिकी गायिका जेनिफर लोपेज भी शामिल हुईं.

जेनिफर लोपेज कमला हैरिस के मंच पर मौजूद थीं. उन्होंने कहा, ये अभी तक का सबसे अहम मंच है जिस पर मैं शामिल हुई हूं.

 

जेनिफर लोपेज ने कहा, मैं महिलाओं की ताकत में यकीन रखती हूं. महिलाओं के पास इस चुनाव में बदलाव लाने की ताकत है.

You can share this post!

कनाडा; पंजाबी सिंगर के घर पर गोली चलाने के आरोप में भारतीय  गिरफ्तार 

इजराइल;आयरन डोम के बाद बनाया आयरन बीम

Leave Comments