Home / विदेश

कैलिफ़ोर्निया में जंगल की आग ने बढ़ाई तबाही: हज़ारों लोग सुरक्षित स्थान पर भेजे गए

कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजेलिस से 45 मील दूर कास्टिक झील के पास पहाड़ी इलाक़े में जंगल की आग ने फिर से विकराल रूप ले लिया है।

कैलिफ़ोर्निया में जंगल की आग ने बढ़ाई तबाही: हज़ारों लोग सुरक्षित स्थान पर भेजे गए

कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजेलिस से 45 मील दूर कास्टिक झील के पास पहाड़ी इलाक़े में जंगल की आग ने फिर से विकराल रूप ले लिया है। इस आग ने अब तक 8,000 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। तेज हवाओं और सूखी झाड़ियों के चलते आग तेजी से फैल रही है, जिससे पास के रिहायशी इलाक़ों और स्कूलों को ख़तरा बढ़ गया है।

कैलिफोर्निया जंगल की आग ने लिया भयावह रूप, हजारों लोगों को किया गया  रेस्क्यू- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | forest fire in northern  california spread thousands of people were ...

हालांकि, अभी तक किसी घर को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 19,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।

अग्निशमन दल आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस विनाशकारी आग को एक सप्ताह से ज़्यादा समय हो गया है और इससे पहले भी कैलिफ़ोर्निया के कई इलाक़ों में तबाही हुई, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई और कई आलीशान घर खाक हो गए।राज्य प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आग प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।

You can share this post!

डोनाल्ड ट्रंप का पुतिन और यूक्रेन संकट पर बड़ा बयान: ‘अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो युद्ध कभी नहीं होता’

Leave Comments