ट्रंप जीतें या हारें ये उनका आखिरी चुनाव
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का ये आखिरी चुनाव है
- Published On :
24-Sep-2024
(Updated On : 24-Sep-2024 10:46 am )
ट्रंप जीतें या हारें ये उनका आखिरी चुनाव
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का ये आखिरी चुनाव है.ट्रंप ने कहा कि अगर वो नवंबर में हार जाते हैं, तो वो 2028 का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे.अगर ट्रम्प जीत जाते हैं तो भी वो अगला चुनाव नहीं लड़ पाएंगे दरअसल अमेरिकी कानून के तहत कोई भी व्यक्ति दो से अधिक कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति नहीं रह सकता. ऐसे में अगर ट्रंप जीतते भी हैं, तो भी वो 2028 में राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
78 साल के ट्रंप लगातार तीन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं.
सिनक्लेयर मीडिया ग्रुप से एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि अगर वो कमला हैरिस से हार जाते हैं तो क्या दोबारा चुनाव लड़ेंगे. तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, नहीं, मुझे नहीं लगता. मैं ये होता नहीं देख रहा हूं
ट्रंप ने कहा, उम्मीद है कि हम इस चुनाव में कामयाब रहेंगे.
पहले ऐसा शायद ही कभी हुआ हो कि ट्रंप ने चुनाव में हार की संभावना को स्वीकारा हो. पर ये बीते चार दिनों में दूसरी बार है, जब ट्रंप ने हार का जिक्र किया है.
Next article
लेबनान; हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइली हमला, 492 लोगों की मौत
Leave Comments