हम फिलिस्तीन नहीं छोड़ेंगे;महमूद अब्बास
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत में महमूद अब्बास ने तीन बार घोषणा की हम नहीं छोड़ेंगे.
- Published On :
28-Sep-2024
(Updated On : 28-Sep-2024 11:16 am )
हम फिलिस्तीन नहीं छोड़ेंगे;महमूद अब्बास
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत में महमूद अब्बास ने तीन बार घोषणा की हम नहीं छोड़ेंगे.उन्होंने कहा फिलिस्तीन हमारा, हमारे पूर्वजों का देश है.फिलिस्तीन हमारा ही रहेगा. इस जमीन पर जिन्होंने कब्जा किया है, यहां से वो ही जाएंगे
गौरतलब है कि बीते एक साल से हमारे लोग इस सदी के सबसे जघन्य अपराधों को झेल रहे हैं. इजराइल जो नरसंहार कर रहा है, उसमें अकेले गाजा में 40 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं
सैकड़ों फिलिस्तीन परिवार इन हमलों में खत्म हो चुके हैं. लोग बीमारियों और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण मारे जा चुके हैं. 20 लाख से अधिक लोग गाजा में अपने घरों से पलायन कर चुके हैं. इज राइल को अब इस युद्ध को खत्म करना चाहिए.
Next article
संयुक्त राष्ट्र में शहबाज शरीफ के भाषण को लेकर भारत की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा-भुगतने पड़ेंगे परिणाम
Leave Comments