उत्तर कोरिया पहुँचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन का ज़ोरदार स्वागत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया पहुँचे हैं. उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने उनका स्वागत किया.
- Published On :
19-Jun-2024
(Updated On : 19-Jun-2024 03:42 pm )
उत्तर कोरिया पहुँचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन का ज़ोरदार स्वागत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया पहुँचे हैं. उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने उनका स्वागत किया.उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में पुतिन के स्वागत के लिए लोग सड़क किनारे भारी संख्या में जमा हुए. लोग हाथ में रूसी और उत्तर कोरिया के झंडे लिए हुए थे.ऑफिशियल वेलकम सेरेमनी के लिए राष्ट्रपति पुतिन और किम जोंग उन प्योंगयांग सेंट्रल स्क्वेयर पहुंचे. कोरियन डेलिगेशन में किम की बहन किम यो जोंग भी मौजूद थीं.
रशियन टुडे के मुताबिक़ स्क्वेयर स्थानीय निवासियों से खचाखच भरा हुआ था. वे रूसी राष्ट्रपति का स्वागत करने आए थे. वहां सैनिकों की टुकड़ियां भी मौजूद थीं. इस दौरान स्थानीय मिलिट्री ऑर्केस्ट्रा ने दोनों देशों के राष्ट्रीय धुन भी बजाए.ऐसा प्रतीत होता है कि किम पुतिन की यात्रा के लिए व्यापक संसाधन खर्च कर रहे हैं.चीन ने पुतिन और किम के इस मुलाकात का स्वागत किया है. पुतिन ने एक महीने पहले ही चीन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि वह और चीन के शी जिनपिंग भाई जितने क़रीब हैं.पुतिन की प्योंगयांग यात्रा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने गुरुवार को कहा, "बीजिंग "उन देशों के साथ संबंध मज़बूत करने और बढ़ाने के लिए रूस का स्वागत करता है, जिनके साथ उनकी पारंपरिक मित्रता है.
Next article
खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर को कनाडाई संसद में दी गई श्रद्धांजलि
Leave Comments