ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी नेता को बहुमत नहीं मिला. अब देश में 5 जुलाई को एक बार फिर चुनाव कराया जाएगा.ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में एकमात्र सुधारवादी उम्मीदवार ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया है. मसूद पेज़ेशकियान ने समर्थकों से आग्रह किया है कि वे अगले शुक्रवार को दूसरे दौर के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
उन्होंने लोगों से कहा कि देश को ग़रीबी, झूठ, भेदभाव और अन्याय से बचाएं. शुक्रवार के चुनाव में मसूद पेज़ेशकियान को सबसे अधिक वोट मिले, लेकिन वो बहुतम से पीछे रह गए. जीतने के लिए 50 फ़ीसदी वोटों की ज़रूरत होती है.
शुक्रवार को मतदान काफ़ी कम हुआ. संवाददाताओं का कहना है कि इससे ईरान की सरकार प्रणाली के प्रति बढ़ते असंतोष का पता चलता है.कट्टरपंथी उम्मीदवार सईद जलीली और प्रतिद्वंद्वी मसूद पेज़ेशकियान, जिन्हें सुधारवादी माना जाता है, दोनों राष्ट्रपति पद की दौड़ में बहुमत हासिल करने में विफल रहे.अब ईरान में दोबारा चुनाव होगा. ईरान के आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की कि 5 जुलाई को दोबारा चुनाव होगा.
ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद ईरान में राष्ट्रपति का पद ख़ाली हो गया था. इस पद को भरने के लिए ईरान में चुनाव कराए जा रहे हैं.
Leave Comments