Home / विदेश

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: लेबर यूनियन का ना ट्रंप और ना कमला को समर्थन 

अमेरिका के सबसे प्रभावशाली लेबर यूनियनों में से एक इंटरनेशनल ब्रदरहुड ऑफ टीम्सटर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने से इनकार कर दिया है.

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: लेबर यूनियन का ना ट्रंप और ना कमला को समर्थन 

अमेरिका के सबसे प्रभावशाली लेबर यूनियनों में से एक इंटरनेशनल ब्रदरहुड ऑफ टीम्सटर्स  ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने से इनकार कर दिया है.

साल 1996 के बाद ऐसा पहली बार है, जब ये यूनियन किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को अपना समर्थन नहीं दे रही है.

अमेरिका और कनाडा को मिलाकर इस लेबर यूनियन में लगभग 13 लाख सदस्य हैं. हालांकि यूनियन ने यह भी कहा है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस दोनों ने ही टीम्सटर्स के कुछ मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिबद्धताएं जाहिर की हैं.

यूनियन ने यह भी बताया  कि उसके रैंक-एंड-फाइव सदस्यों के सर्वे में भी किसी ने दोनों ही उम्मीदवारों को कोई निश्चित समर्थन नहीं दिया है.

हालांकि यूनियन ने अपने सदस्यों के बीच इससे पहले जो सर्वे करवाया था, उसमें ट्रंप को एकतरफा  समर्थन का संकेत मिला था.

ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि लेबर यूनियन के इस फैसले से कमला हैरिस को नुकसान होगा क्योंकि वे अमेरिका के नौकरीपेशा वोटर्स को लुभाने का प्रयास कर रही हैं.

You can share this post!

कनाडा; अंतरराष्ट्रीय छात्रों के परमिट में  कटौती

इजराइल ने लेबनान में  हिज्बुल्लाह के  ठिकानों पर की बमबारी

Leave Comments