अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रफ़ाह को लेकर इसराइल को दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ग़ज़ा के रफ़ाह में कोई बड़ा अभियान शुरू करेगा तो अमेरिका कुछ हथियारों की सप्लाई बंद कर देगा.
- Published On :
09-May-2024
(Updated On : 11-May-2024 02:13 pm )
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रफ़ाह को लेकर इसराइल को दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ग़ज़ा के रफ़ाह में कोई बड़ा अभियान शुरू करेगा तो अमेरिका कुछ हथियारों की सप्लाई बंद कर देगा.बाइडन ने कहा, ''अगर इसराइल रफ़ाह की आगे बढ़ता है तो हम वो हथियार सप्लाई नहीं करेंगे जो कि रफ़ाह जैसे शहरों के साथ निपटने के लिए मुहैया करवाए जाते रहे हैं.हालांकि बाइडन ने कहा है कि वो यह सुनिश्चित करेंगे कि इसराइल पूरी तरह से सुरक्षित रहे.
अब तक अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद इसराइल ने रफ़ाह में आगे बढ़ने की ओर जोर दिया है.इसराइल की ओर से कहा जा रहा है कि जब तक रफ़ाह में हमास के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर अभियान नहीं चलाया जाएगा, तब तक युद्ध में जीत हासिल नहीं की जा सकती.हमले की चेतावनी देते हुए इसराइली सेना ने रफ़ाह के पूर्वी इलाकों में रह रहे करीब एक लाख लोगों से ख़ान यूनिस और अल-मवासी जाने के लिए कहा है. मानवाधिकार संगठनों ने भी चेताया है कि अगर इसराइल रफ़ाह में कोई बड़ा अभियान शुरू करता है बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा सकती है.
Next article
ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा किया
Leave Comments