अमेरिका-यूरोप व्यापार युद्ध: ट्रंप की धमकी, शराब पर 200% टैरिफ लगाने की चेतावनी!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) के देशों को कड़ा संदेश दिया है।
- Published On :
13-Mar-2025
(Updated On : 14-Mar-2025 09:52 am )
अमेरिका-यूरोप व्यापार युद्ध: ट्रंप की धमकी, शराब पर 200% टैरिफ लगाने की चेतावनी!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) के देशों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने धमकी दी है कि यदि अमेरिकी व्हिस्की पर 50% टैरिफ नहीं हटाया गया, तो अमेरिका फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों से आने वाली वाइन, शैंपेन और मादक उत्पादों पर 200% टैरिफ लगा देगा।

व्हिस्की बनाम वाइन: नया व्यापारिक संघर्ष?
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह कदम अमेरिकी कंपनियों के लिए बेहद फायदेमंद होगा।
ट्रंप का बयान:
"अगर अमेरिकी व्हिस्की पर 50% टैरिफ़ तुरंत नहीं हटाया गया, तो अमेरिका फ्रांस और अन्य यूरोपीय संघ के देशों से आने वाली सभी वाइन, शैंपेन और अन्य मादक उत्पादों पर कड़ा टैरिफ़ लगाएगा। यह अमेरिकी व्यवसायों के लिए एक शानदार अवसर होगा।"
वैश्विक व्यापार पर असर
ट्रंप पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि 2 अप्रैल से अमेरिका उन सभी देशों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा जितना वे अमेरिकी उत्पादों पर लगाते हैं।
इससे अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापारिक तनाव और बढ़ सकता है, खासकर शराब और व्हिस्की उद्योगों में।
यूरोपीय संघ इस धमकी पर क्या प्रतिक्रिया देगा, यह देखना दिलचस्प होगा। क्या यह व्यापार युद्ध और तेज़ होगा, या कोई समझौता होगा?
Previous article
रूस-यूक्रेन युद्ध: पुतिन का कुर्स्क दौरा, 'पूरी आज़ादी' का संकल्प और युद्धविराम पर कूटनीतिक हलचल
Next article
न्यूजीलैंड पर भी चढ़ा होली का रंग, प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने चलाई पिचकारी, गले में माला और कंधे पर गमछा डाले आए नजर
Leave Comments