Home / विदेश

अमेरिका और इराक  संयुक्त  ऑपरेशन;आईएस के 15 आतंकियों  की  मौत

अमेरिका के मुताबिक उसके सैन्य बलों ने इराक के सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया जिसमे इस्लामिक स्टेट के 15 लड़ाकों को मार गिराया गया है.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

अमेरिका और इराक  संयुक्त  ऑपरेशन;आईएस के 15 आतंकियों  की  मौत

 

अमेरिका के मुताबिक  उसके सैन्य बलों ने इराक के सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया जिसमे इस्लामिक स्टेट  के 15 लड़ाकों को मार गिराया गया है.

ये ऑपरेशन  इराक के पश्चिमी हिस्से में चलाया गया था.

सेंट्रल कमांड ने अपने एक बयान में कहा, अमेरिकी और इराकी  सैनिकों की, खतरनाक हथियारों, ग्रेनेड और धमाका करने वाले सुसाइड बेल्ट से लैस लड़ाकों से मुठभेड़ हुई. इस घटना में कोई भी आम आदमी हताहत नहीं हुआ.

 

You can share this post!

मलेशिया ;नहीं मिली लापता  भारतीय महिला, नाकाम रहा सर्च ऑपरेशन

असम विधानसभा में जुमे की नमाज का ब्रेक खत्म; जेडीयू,सपा,आरजेडी हमलावर

Leave Comments