Published On :
01-Sep-2024
(Updated On : 01-Sep-2024 06:38 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
अमेरिका और इराक संयुक्त ऑपरेशन;आईएस के 15 आतंकियों की मौत
अमेरिका के मुताबिक उसके सैन्य बलों ने इराक के सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया जिसमे इस्लामिक स्टेट के 15 लड़ाकों को मार गिराया गया है.
ये ऑपरेशन इराक के पश्चिमी हिस्से में चलाया गया था.
सेंट्रल कमांड ने अपने एक बयान में कहा, अमेरिकी और इराकी सैनिकों की, खतरनाक हथियारों, ग्रेनेड और धमाका करने वाले सुसाइड बेल्ट से लैस लड़ाकों से मुठभेड़ हुई. इस घटना में कोई भी आम आदमी हताहत नहीं हुआ.
Leave Comments