गाजा में सीजफायर का यूएनएससी प्रस्ताव ;अमेरिका का वीटो
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गाजा में सीजफायर के लिए प्रस्ताव पेश किया था जिस पर अमेरिका ने वीटो कर दिया .
- Published On :
22-Nov-2024
(Updated On : 22-Nov-2024 10:06 am )
गाजा में सीजफायर का यूएनएससी प्रस्ताव ;अमेरिका का वीटो
गाजा में जारी युद्ध समाप्ति को लेकर कई प्रयास किए जा रहे है बातचीत के दौर भी हुए मगर कामयाबी नहीं मिली ऐसे ही एक बार फिर प्रयास किया गया था मगर अमेरिका के वीटो के चलते वो प्रयास भी नाकाम हो गया है दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गाजा में सीजफायर के लिए प्रस्ताव पेश किया था जिस पर अमेरिका ने वीटो कर दिया .
सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों में से 14 सदस्यों ने गाजा में युद्ध विराम के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था.प्रस्ताव में गाजा में तुरंत, बिना शर्त और स्थायी रूप से युद्ध को समाप्त किया जाना चाहिए. साथ ही सभी बंधकों को तुरंत बिना शर्त रिहा किया जाना चाहिए .संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के उपराजदूत रॉबर्ट वुड ने कहा कि इसमें सीजफायर और बंधकों की रिहाई के मुद्दे के आपस में जुड़े होने की बात ही नहीं थी.
अमेरिका के उपराजदूत रॉबर्ट वुड ने कहा कि इस प्रस्ताव के पास होने से हमास को ये खतरनाक संदेश जाता कि अब बातचीत बहाल करने की कोई जरूरत नहीं है.
बहरहाल अमेरिका के इस कदम की आलोचना भी ह रही है.
Next article
कोड नेम- ओरेशनिक था रूस का यूक्रैन पर जवाबी हमला
Leave Comments