Home / विदेश

यूएन ने दी चेतावनी- रफ़ाह में इजराइल के  हमलों से मच सकता है कत्लेआम

संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने चेतावनी दी है कि गाजा के दक्षिण में स्थित रफ़ाह में जारी इजराइल के हमलों से कत्लेआम मच सकता है

यूएन ने दी चेतावनी- रफ़ाह में इजराइल के  हमलों से मच सकता है कत्लेआम

 

 

संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने चेतावनी दी है कि गाजा  के दक्षिण में स्थित रफ़ाह में जारी इजराइल के   हमलों से कत्लेआम  मच सकता है. ह्यूमैनिटेरियन चीफ  मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा कि गाजा  में फिलिस्तीनी पहले ही ऐसे तेज़, क्रूर हमले झेल रहे हैं, जिसकी कोई तुलना नहीं है." उन्होंने कहा, रफाह  पर हमले के नतीजे के विनाशकारी होंगे. ग्रिफिथ्स ने कड़े शब्दों में कहा कि 10 लाख से अधिक लोग रफाह  में ठसाठस भरे हुए हैं और मौत का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में लोगों के पास खाने या दवा की पहुंच बेहद कम है और कहीं भी जाना सुरक्षित नहीं है. यहां इजराइली हमला पहले से ही कमजोर मानवीय सहायता अभियान को खत्म कर सकता है.

रफाह गाजा  पट्टी के दक्षिण में स्थित मिस्र की सीमा से लगा हुआ  शहर है. युद्ध शुरू होने से पहले यहां करीब ढाई लाख की आबादी थी. हालांकि, इजराइल ने जब नागरिकों को कई इलाके खाली करने का आदेश दिया तो आबादी बढ़कर 15 लाख तक पहुंच गई.

बहुत से लोग यहां बेहद बुरे हालात में, टेंट में जीवन बसर कर रहे हैं. हाल के दिनों में इजरायल ने रफाह में हमले तेज किए हैं. गौरतलब है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमास के लड़ाकों को हराने की कसम खाई है. उनका कहना है कि वे शहर में छिपे हुए हैं.

 

You can share this post!

पाकिस्तान में नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की गठबंधन सरकार के आसार 

यूक्रेन ने ब्लैक सी में रूस के नौसैनिक जहाज को डुबोने का दावा किया

Leave Comments