यूक्रेन का रूस पर 'सबसे बड़ा हमला': सीमा पार ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस में गोला-बारूद डिपो और रासायनिक संयंत्रों समेत कई ठिकानों पर हमला किया
- Published On :
15-Jan-2025
(Updated On : 15-Jan-2025 11:19 am )
यूक्रेन का रूस पर 'सबसे बड़ा हमला': सीमा पार ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस में गोला-बारूद डिपो और रासायनिक संयंत्रों समेत कई ठिकानों पर हमला किया। इनमें से कुछ ठिकाने सीमा से सैकड़ों किलोमीटर दूर थे। यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने इसे रूस की सैन्य क्षमताओं के लिए "दर्दनाक झटका" बताया है।
रूस ने कहा कि उसने एटीएसीएमएस मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल को मार गिराया है और इस हमले का जवाब देने की चेतावनी दी है। हमले के कारण रूस के सारातोव शहर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
Previous article
गाजा युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर बाइडन-नेतन्याहू की बातचीत, ट्रंप की चेतावनी
Next article
ईरान हिजबुल्ला को फिर से मजबूत करने में जुटा, इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र में जताई चिंता
Leave Comments