Home / विदेश

यूक्रेन का रूस पर 'सबसे बड़ा हमला': सीमा पार ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस में गोला-बारूद डिपो और रासायनिक संयंत्रों समेत कई ठिकानों पर हमला किया

यूक्रेन का रूस पर 'सबसे बड़ा हमला': सीमा पार ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस में गोला-बारूद डिपो और रासायनिक संयंत्रों समेत कई ठिकानों पर हमला किया। इनमें से कुछ ठिकाने सीमा से सैकड़ों किलोमीटर दूर थे। यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने इसे रूस की सैन्य क्षमताओं के लिए "दर्दनाक झटका" बताया है।

Russia Ukraine war: डोनेस्क समेत यूक्रेन के कई इलाकों में एयर रेड अलर्ट,  रूसी हमलों से दहला खेरसोन | Russia Ukraine war Many areas of Ukraine at  risk of Russian attack

रूस ने कहा कि उसने एटीएसीएमएस मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल को मार गिराया है और इस हमले का जवाब देने की चेतावनी दी है। हमले के कारण रूस के सारातोव शहर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

You can share this post!

गाजा  युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर बाइडन-नेतन्याहू की बातचीत, ट्रंप की चेतावनी

ईरान हिजबुल्ला को फिर से मजबूत करने में जुटा, इजराइल  ने संयुक्त राष्ट्र में जताई चिंता

Leave Comments