यूक्रेन के सेना प्रमुख ने माना- मोर्चे पर बेहद ख़राब हैं हालात
यूक्रेन के सेना प्रमुख ने स्वीकार किया है कि मोर्चे पर हालात बेहद ख़राब हो गए हैं
- Published On :
29-Apr-2024
(Updated On : 02-May-2024 01:24 pm )
यूक्रेन के सेना प्रमुख ने माना- मोर्चे पर बेहद ख़राब हैं हालात
यूक्रेन के सेना प्रमुख ने स्वीकार किया है कि मोर्चे पर हालात बेहद ख़राब हो गए हैं.
जनरल ओलेक्सेंडर सीरिस्की ने कहा है कि पूर्वी मोर्चे पर यूक्रेन की सेना को पीछे हटना पड़ा है.यूक्रेन को अमेरिका से सैन्य मदद मिलने से पहले रूस स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है.टेलीग्राम पर एक पोस्ट में सीरीस्की ने कहा, मोर्चे पर हालात बेहद खराब हो गए हैं. यूक्रेन की सेना को पूर्वी दोनेत्स्क इलाक़े में पीछे हटना पड़ा है.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूसी सेना ने पूर्वी दोनेत्स्क इलाक़े में ओचेरेताइने के क़रीब एक बस्ती पर क़ब्ज़ा कर लिया है.अमेरिकी संसद में पिछले हफ्ते यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की सैन्य मदद देने का प्रस्ताव पास हुआ है.
Previous article
हमास ने दिया दो और इजरायली नागरिकों के ज़िंदा होने का सबूत दिया,जारी किया वीडियो
Next article
पाकिस्तान;इसहाक़ डार को देश का उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किया
Leave Comments