रूस के खिलाफ ब्रिटिश हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन ख़ुद तय करेगा;ब्रिटेन
ब्रिटेन के विदेश मंत्री लॉर्ड कैमरून ने कहा है कि ब्रिटिश हथियारों का इस्तेमाल कैसे करना है, यह बात यूक्रेन खुद तय करेगा
- Published On :
04-May-2024
(Updated On : 06-May-2024 10:58 am )
रूस के खिलाफ ब्रिटिश हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन ख़ुद तय करेगा;ब्रिटेन
ब्रिटेन के विदेश मंत्री लॉर्ड कैमरून ने कहा है कि ब्रिटिश हथियारों का इस्तेमाल कैसे करना है, यह बात यूक्रेन खुद तय करेगा. लॉर्ड कैमरून ने यह भी कहा कि यूक्रेन के पास रूस के अधिकार क्षेत्र में हमला करने का अधिकार है. यूक्रेन की यात्रा के दौरान लॉर्ड कैमरून ने दावा किया जब तक जरूरत होगी तब तक ब्रिटेन हर साल यूक्रेन को तीन अरब यूरो की मदद करेगा.

लॉर्ड कैमरून ने कहा, ''यूक्रेन की धरती पर रूस हमले कर रहा है. आप समझ सकते हैं कि यूक्रेन को अपना बचाव करने के लिए क्या करने की ज़रूरत है.'' रूस ने इस बात की आलोचना की है और इसे 'एक और खतरनाक बयान' बताया है.
Next article
भारत के पंचायती राज में महिलाओं के नेतृत्व की यूएन में तारीफ,
Leave Comments