Home / विदेश

रूस के खिलाफ ब्रिटिश हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन ख़ुद तय करेगा;ब्रिटेन 

ब्रिटेन के विदेश मंत्री लॉर्ड कैमरून ने कहा है कि ब्रिटिश हथियारों का इस्तेमाल कैसे करना है, यह बात यूक्रेन खुद तय करेगा

रूस के खिलाफ ब्रिटिश हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन ख़ुद तय करेगा;ब्रिटेन 

ब्रिटेन के विदेश मंत्री लॉर्ड कैमरून ने कहा है कि ब्रिटिश हथियारों का इस्तेमाल कैसे करना है, यह बात यूक्रेन खुद तय करेगा. लॉर्ड कैमरून ने यह भी कहा कि यूक्रेन के पास रूस के अधिकार क्षेत्र में हमला करने का अधिकार है. यूक्रेन की यात्रा के दौरान लॉर्ड कैमरून ने दावा किया जब तक जरूरत होगी तब तक ब्रिटेन हर साल यूक्रेन को तीन अरब यूरो की मदद करेगा.

रूस-यूक्रेन युद्ध अपडेट: ज़ेलेंस्की ने कहा 'संयुक्त राष्ट्र अप्रभावी' | रूस- यूक्रेन युद्ध समाचार | अल जज़ीरा

लॉर्ड कैमरून ने कहा, ''यूक्रेन की धरती पर रूस हमले कर रहा है. आप समझ सकते हैं कि यूक्रेन को अपना बचाव करने के लिए क्या करने की ज़रूरत है.'' रूस ने इस बात की आलोचना की है और इसे 'एक और खतरनाक बयान' बताया है.

You can share this post!

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन भारतीय गिरफ्तार

भारत के पंचायती राज में महिलाओं के नेतृत्व की यूएन में तारीफ, 

Leave Comments