Home / विदेश

यूक्रेन ने रूस की डुबोई पनडुब्बी ,सेना का दावा 

यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने क्राइमिया के बंदरगाह पर खड़ी रूस की एक पनडुब्बी को हमला कर डुबो दिया है

यूक्रेन ने रूस की डुबोई पनडुब्बी ,सेना का दावा 

यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने  क्राइमिया के बंदरगाह पर खड़ी रूस की एक पनडुब्बी को हमला कर डुबो दिया है.यूक्रेन के जरनल स्टाफ ने बयान जारी कर बताया है कि रूस की किलो क्लास जंगी पनडुब्बी  को मिसाइल से हमला कर डुबो दिया  है.

Ukrainian Military Says It Sank Russian Submarine

रूस की पनडुब्बी रोस्तोव-ऑन-डॉन पर यह हमला शुक्रवार को पोर्ट सिटी सेवस्तोपोल में किया गया है.यह पनडुब्बी कथित तौर पर रूस के काले सागर में ऑपरेट की जा रही चार पनडुब्बियों में से एक है. काले सागर में रूस की ओर से ऑपरेट किए जाने वाला बेड़ा कैलिबर क्रूज़ मिसाइलों को लॉन्च करने में सक्षम है.

यूक्रेन के इस दावे को लेकर रूस के रक्षा मंत्रालय ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

You can share this post!

बांग्लादेश की हिंसा में 72 लोगों की मौत, केंद्र ने भारतीयों को किया अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी

इसराइल ने बनाया तीसरी बार गाजा  के स्कूलों को निशाना , कई  मौत

Leave Comments