Home / विदेश

ऊर्जा सुविधाओं पर हमले रोकने के लिए यूक्रेन-रूस में बातचीत

यूक्रेन व रूस के बीच एक-दूसरे की ऊर्जा सुविधाओं पर हमले रोकने के लिए प्रारंभिक स्तर की समझौता वार्ता हो रही है

ऊर्जा सुविधाओं पर हमले रोकने के लिए यूक्रेन-रूस में बातचीत

यूक्रेन व रूस के बीच एक-दूसरे की ऊर्जा सुविधाओं पर हमले रोकने के लिए प्रारंभिक स्तर की समझौता वार्ता हो रही है। फाइनेंशियल टाइम्स ने मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह सूचना दी। रिपोर्ट में सूत्रों व वरिष्ठ यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि यूक्रेन उस वार्ता की बहाली का प्रयास कर रहा था, जो अगस्त में कतर की मध्यस्थता में हो रही थी। इसमें दोनों पक्ष समझौते के करीब पहुंच गए थे, लेकिन यूक्रेन की तरफ से रूस के कुर्स्क क्षेत्र में हमले के बाद इसमें अड़चनें आ गई थीं। 

एक राजनयिक के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि वार्ता अभी प्रारंभिक चरण में है, इसलिए ठोस कुछ कहा नहीं जा सकता। 

You can share this post!

ट्रंप पर एक और पूर्व मॉडल ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप

हिन्दुओं के अधिकारों की होगी रक्षा ;डोनाल्ड ट्रंप

Leave Comments