Home / विदेश

इस साल युद्ध हार सकता है यूक्रेन;ब्रिटेन के पूर्व कमांडर का दावा

ब्रिटेन के ज्वाइंट फोर्सेज कमांड के एक पूर्व कमांडर ने कहा है कि यूक्रेन को इस साल रूस के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है

इस साल युद्ध हार सकता है यूक्रेन;ब्रिटेन के पूर्व कमांडर का दावा


 

ब्रिटेन के ज्वाइंट फोर्सेज कमांड के एक पूर्व कमांडर ने कहा है कि यूक्रेन को इस साल रूस के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है. जनरल सर रिचर्ड बैरन्स ने बीबीसी से कहा कि इस साल यूक्रेन के युद्ध हारने का गंभीर खतरा है. उन्होंने कहा, 'इसका कारण यह है कि यूक्रेन को यह लग सकता है कि वह जीत नहीं सकता है.

 

यूक्रेन में युद्ध: कीव को अपनी सैन्य महत्वाकांक्षाओं को कम करने के लिए  मजबूर होना पड़ा

उन्होंने कहा, और जब वह उस बिंदु पर पहुंच जाएगा तो लोग क्यों और लड़ना और मरना चाहेंगे, केवल उस चीज की रक्षा के लिए जो बचाने लायक नहीं है?हालांकि यूक्रेन अभी उस बिंदु पर नहीं पहुंचा है.लेकिन उसकी सेनाओं के पास गोला-बारूद, सैनिकों और हवाई सुरक्षा की बेहद कमी है. पिछले साल यूक्रेन का जवाबी हमला रूसियों को उनके कब्जे वाली जमीन से उखाड़ फेंकने में विफल रहा था.

 

 

You can share this post!

ईरान पर जवाबी हमले में हम साथ नहीं देंगे;अमेरिका 

इसराइली कैबिनेट; ईरान पर जवाबी हमले की योजना पर चर्चा

Leave Comments