यूक्रेन का दावा- सीमा पार करने की रूस की कोशिश को नाकाम किया
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने उत्तरी-पूर्वी ख़ारकीएव में रूस की सीमा पार करने की कोशिश को नाकाम कर दिया है
- Published On :
11-May-2024
(Updated On : 13-May-2024 05:12 pm )
यूक्रेन का दावा- सीमा पार करने की रूस की कोशिश को नाकाम किया
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने उत्तरी-पूर्वी ख़ारकीएव में रूस की सीमा पार करने की कोशिश को नाकाम कर दिया है.यूक्रेन का कहना है कि रूस ख़ारकीएव के उत्तर-पूर्वी इलाक़ों से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे (रूस) एक मीटर ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने में कामयाबी हासिल नहीं हुई.यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि रूस ने सीमा पर अपने अभियान को तेज़ किया है, लेकिन उसके पास यूक्रेन के दूसरे शहर पर क़ब्ज़ा करने की क्षमता नहीं है.
यूक्रेन की रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है रूस बेल्गोरोद क्षेत्र से सीमा पार हमले कर रहा है और 10 मीटर का बफ़र ज़ोन बनाने की कोशिश कर रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस के जवान हमारे जवानों से भिड़े हैं और एक उग्र युद्ध छिड़ा हुआ है.यूक्रेन को हाल ही में अमेरिका से 61 अरब डॉलर की सैन्य सहायता भी हासिल हुई है.ब्रिटेन ने भी यूक्रेन को युद्ध चलने तक हर साल क़रीब चार अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने का एलान किया है.
Previous article
इसराइल ने शायद ग़ज़ा में अमेरिकी हथियारों से अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून तोड़ा ;अमेरिका
Next article
निज्जर की हत्या के आरोप में चौथा भारतीय गिरफ़्तार;कनाडा पुलिस
Leave Comments