Home / विदेश

तेहरान में दो वरिष्ठ जजों की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

ईरान की राजधानी तेहरान में एक दिल दहला देने वाली घटना में, दो वरिष्ठ जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई

तेहरान में दो वरिष्ठ जजों की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

ईरान की राजधानी तेहरान में एक दिल दहला देने वाली घटना में, दो वरिष्ठ जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सरकारी मीडिया के अनुसार, यह हमला ईरान की सर्वोच्च अदालत के बाहर हुआ।

ईरान में 2 न्यायाधीशों की गोली मारकर हत्या, दोनों को बताया जा रहा कट्टरपंथी  - India TV Hindi

घटना में एक अन्य न्यायाधीश और एक बॉडीगार्ड घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावर ने गोलीबारी के तुरंत बाद खुद को भी गोली मार ली।

फिलहाल इस हमले के मकसद का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, मारे गए दोनों जज 1980 और 1990 के दशक में इस्लामी शासन के विरोधियों के उत्पीड़न और हत्या में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते थे।

You can share this post!

एच-1बी वीजा में बदलाव: भारतीय पेशेवरों के लिए क्या बदलेगा?

शेख हसीना का भावुक खुलासा: "मौत से सिर्फ 20-25 मिनट की दूरी पर थी"

Leave Comments