काला सागर में हुए दो रूसी तेल टैंकर क्षतिग्रस्त, तेल का रिसाव हुआ
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, काला सागर में दो रूसी तेल टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए और उनसे तेल का रिसाव शुरू हुआ
- Published On :
16-Dec-2024
(Updated On : 17-Dec-2024 06:26 am )
काला सागर में हुए दो रूसी तेल टैंकर क्षतिग्रस्त, तेल का रिसाव हुआ
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, काला सागर में दो रूसी तेल टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए और उनसे तेल का रिसाव शुरू हुआ ।दोनों तेल टैंकर, वोल्गोनेफ्ट 212 और वोल्गोनेफ्ट 239, तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हुए । दोनों टैंकरों पर कुल 29 लोग सवार थे।तास की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना से निपटने के लिए रूस ने दो बचाव टगबोट और दो हेलीकॉप्टर मौके पर भेजे थे ।
इस दुर्घटना में अब तक चालक दल के एक सदस्य की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, रूसी अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं।समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इन टैंकरों की लोडिंग क्षमता 4,200 टन तेल की थी। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितना तेल रिसाव हुआ है।
Next article
बांग्लादेश: शेख हसीना का मुहम्मद यूनुस पर तीखा हमला
Leave Comments