Home / विदेश

मेडागास्कर तट पर हादसा दो नाव डूबी , 24 की मौत

मेडागास्कर तट पर भीषण हादसा हो गया ,तट पर दो नाव के पलट जाने से 24 लोगों की मौत हो गई

मेडागास्कर तट पर हादसा दो नाव डूबी , 24 की मौत

मेडागास्कर तट पर भीषण हादसा हो गया ,तट पर दो नाव के पलट जाने से 24 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन ने  जानकारी साझा की .

मरने वालों में  अधिकतर सोमालिया के नागरिक थे .

वहीं सोमालिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बचे हुए लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास चल रहे हैं. दोनों नावों में कुल 70 लोग सवार थे.

 

कुछ लोगों को मछुआरों ने बचा लिया.बताया गया कि  अधिकतर पीड़ित प्रवासी थे.

You can share this post!

पुतिन को जीतने नहीं दे सकते; स्टार्मर

कनाडा, बांग्लादेश के पीड़ित हिन्दुओं को मिला भारतीय-अमेरिकियों का साथ ,निकाली रैली, 

Leave Comments