तुर्की सेना की जवाबी कार्यवाही ; इराक और सीरिया में किए हमले
तुर्की सरकार ने कहा है कि उनकी सेना ने इराक और सीरिया में कुर्द चरमपंथी संगठन पीकेके के ठिकानों पर हमले किए हैं
- Published On :
25-Oct-2024
(Updated On : 25-Oct-2024 11:17 am )
तुर्की सेना की जवाबी कार्यवाही ; इराक और सीरिया में किए हमले
तुर्की सरकार ने कहा है कि उनकी सेना ने इराक और सीरिया में कुर्द चरमपंथी संगठन पीकेके के ठिकानों पर हमले किए हैं. तुर्की ने अंकारा में हुए हमले के लिए इसी संगठन को जिम्मेदार ठहराया था. इस हमले में पाँच लोगों की मौत हो गई थी.तुर्की की राजधानी अंकारा से करीब 40 किमी दूर सरकारी एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज पर हमला हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि 22 लोग घायल हुए थे.
तुर्की ने इस हमले का आरोप कुर्दिश संगठन पीकेके पर लगाया था. हमले के कई वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें दो बंदूकधारी एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के प्रवेश द्वार के पास गोलियां चलाते देखे गए थे.
हालांकि, इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली थी.
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, जवाबी हमले में आतंकवादियों के कुल 32 ठिकानों को सफलतापूर्वक तबाह कर दिया गया है.
राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप आर्दोआन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज पर हुए हमले को जघन्य बताया है.पीकेके को तुर्की एक आतंकवादी संगठन मानता है और इसपर प्रतिबंध लगा रखा है. अमेरिका और ब्रिटेन 1980 के दशक से कुर्द अल्पसंख्यकों को तुर्की में और अधिक अधिकार देने के लिए तुर्की से लड़ाई लड़ रहे हैं.
Next article
ब्रिटेन पर भयावह अतीत के लिए क्षतिपूर्ति देने की मांग
Leave Comments