तुर्की ने इजराइल को लेकर किया अहम फैसला;व्यापार पर रोक
तुर्की ने इजरायल के साथ सभी तरह के व्यापार किए जाने पर रोक लगा दी है. तुर्की ने गाजा में बिगड़ते हुए मानवीय संकट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है
- Published On :
03-May-2024
(Updated On : 04-May-2024 05:06 pm )
तुर्की ने इजराइल को लेकर किया अहम फैसला;व्यापार पर रोक
तुर्की ने इजरायल के साथ सभी तरह के व्यापार किए जाने पर रोक लगा दी है. तुर्की ने गाजा में बिगड़ते हुए मानवीय संकट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है और इसी बात का हवाला देकर यह कदम उठाया है. तुर्की के व्यापार मंत्रालय का कहना है कि जब तक गाजा में बिना किसी अवरोध के पर्याप्त मदद सुनिश्चित नहीं की जाती है, तब तक यह फैसला लागू रहेगा.पिछले साल दोनों देशों के बीच सात अरब डॉलर का व्यापार हुआ था.
इजरायल के विदेश मंत्री ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन पर तानाशाह की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्री काट्ज ने लिखा, ''यह तुर्की के लोगों, व्यापारियों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौतों को अनदेखा करना है.
Previous article
पन्नू की हत्या की नाकाम कोशिश में रॉ शामिल;वॉशिंगटन पोस्ट का दावा
Next article
गाजा में संघर्ष विराम;वार्ता के लिए हमास काहिरा जाएगा
Leave Comments