Home / विदेश

तुर्की ने इजराइल को लेकर किया अहम फैसला;व्यापार पर रोक 

तुर्की ने इजरायल के साथ सभी तरह के व्यापार किए जाने पर रोक लगा दी है. तुर्की ने गाजा में बिगड़ते हुए मानवीय संकट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है

तुर्की ने इजराइल को लेकर किया अहम फैसला;व्यापार पर रोक 


 

तुर्की ने इजरायल के साथ सभी तरह के व्यापार किए जाने पर रोक लगा दी है. तुर्की ने गाजा  में बिगड़ते हुए मानवीय संकट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है और इसी बात का हवाला देकर यह कदम उठाया है. तुर्की के व्यापार मंत्रालय का कहना है कि जब तक गाजा  में बिना किसी अवरोध के पर्याप्त मदद सुनिश्चित नहीं की जाती है, तब तक यह फैसला लागू रहेगा.पिछले साल दोनों देशों के बीच सात अरब डॉलर का व्यापार हुआ था.

तो खुद ही तबाह हो जाएगा इजरायल', तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने नेतन्याहू  को दी चेतावनी - turkey president erdogan says israel not acting like a  state gaza it will finish itself

इजरायल के विदेश मंत्री ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन पर तानाशाह की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्री काट्ज ने लिखा, ''यह तुर्की के लोगों, व्यापारियों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौतों को अनदेखा करना है.

You can share this post!

पन्नू की हत्या की नाकाम कोशिश में रॉ शामिल;वॉशिंगटन पोस्ट का दावा 

 गाजा  में संघर्ष विराम;वार्ता के लिए हमास  काहिरा जाएगा

Leave Comments