ट्रंप का धमकी के बाद यू-टर्न: कनाडा पर 50% टैरिफ लगाने की योजना टली, लेकिन 25% लागू!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाले स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य धातुओं पर 50% टैरिफ़ लगाने की योजना को फिलहाल रोक दिया है।
- Published On :
12-Mar-2025
(Updated On : 12-Mar-2025 11:51 am )
ट्रंप का धमकी के बाद यू-टर्न: कनाडा पर 50% टैरिफ लगाने की योजना टली, लेकिन 25% लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाले स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य धातुओं पर 50% टैरिफ़ लगाने की योजना को फिलहाल रोक दिया है। हालांकि, 25% टैरिफ़ आज से लागू हो गया है।

कनाडा के फैसले के बाद आया ट्रंप का रुख बदलने का कदम
- कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने नॉर्थ अमेरिका के कुछ राज्यों को भेजी जाने वाली बिजली पर 25% शुल्क लगाने के फैसले को रोक दिया।
- ट्रंप ने इसी बिजली टैक्स के विरोध में कनाडा पर कड़े टैरिफ़ लगाने की धमकी दी थी।
ट्रेड वॉर का नया मोड़
यह कदम अमेरिका और कनाडा के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव (Trade War) के लिहाज से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है।
गौरतलब है कि 2024 में अमेरिका द्वारा सबसे अधिक स्टील आयात करने वाले देशों में कनाडा सबसे आगे था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह व्यापारिक खींचतान आगे क्या मोड़ लेती है
Previous article
यूक्रेन में शांति की उम्मीद: अमेरिका के युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमत हुआ कीव, अब रूस की बारी
Leave Comments