Home / विदेश

ट्रंप का  धमकी के बाद यू-टर्न: कनाडा पर 50% टैरिफ लगाने की योजना टली, लेकिन 25% लागू!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाले स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य धातुओं पर 50% टैरिफ़ लगाने की योजना को फिलहाल रोक दिया है।

ट्रंप का  धमकी के बाद यू-टर्न: कनाडा पर 50% टैरिफ लगाने की योजना टली, लेकिन 25% लागू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाले स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य धातुओं पर 50% टैरिफ़ लगाने की योजना को फिलहाल रोक दिया है। हालांकि, 25% टैरिफ़ आज से लागू हो गया है।

बैकफुट पर ट्रंप! पहले टैरिफ की धमकी... अब समझौते की बात, क्या भारत से भी  होगी डील? - Donald Trump on Backfoot May Deal with Mexico Canada India  China over Tariff Know

कनाडा के फैसले के बाद आया ट्रंप का रुख बदलने का कदम

  • कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने नॉर्थ अमेरिका के कुछ राज्यों को भेजी जाने वाली बिजली पर 25% शुल्क लगाने के फैसले को रोक दिया।
  • ट्रंप ने इसी बिजली टैक्स के विरोध में कनाडा पर कड़े टैरिफ़ लगाने की धमकी दी थी।

ट्रेड वॉर का नया मोड़

यह कदम अमेरिका और कनाडा के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव (Trade War) के लिहाज से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है।

गौरतलब है कि 2024 में अमेरिका द्वारा सबसे अधिक स्टील आयात करने वाले देशों में कनाडा सबसे आगे था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह व्यापारिक खींचतान आगे क्या मोड़ लेती है

 

You can share this post!

यूक्रेन में शांति की उम्मीद: अमेरिका के युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमत हुआ कीव, अब रूस की बारी

Leave Comments