Published On :
29-Aug-2024
(Updated On : 29-Aug-2024 10:53 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
फिर बढ़ी ट्रंप की मुश्किल; फिर से अभियोग शुरू करने की अपील
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और फिलहाल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रम्प की एक बार फिर मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है अमेरिका न्याय विभाग के विशेष वकील जैक स्मिथ ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल की कोशिश के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर से अभियोग चलाए जाने की अपील दायर की है.
इस अपील में उनके ऊपर पिछले आपराधिक मामलों को वैसे ही रखा गया है लेकिन पूर्व राष्ट्रपति कार्यालय के कुछ कामों को लेकर छूट होने के सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद, ट्रंप के खिलाफ आरोपों को कम किया गया है.
2020 के चुनावों में किसी भी तरह के दखल के आरोपों को ट्रंप नकारते रहे हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.
एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने लिखा है कि सजा के लिए नए सिरे से की गई अपील, खत्म हो चुके उत्पीड़न को फिर से जिन्दा करना और चुनाव से अमेरिकी जनता का ध्यान भटकाना है.
Leave Comments