गाजा पर ट्रंप का बड़ा बयान: अमेरिका लेगा मालिकाना हक, करेगा पुनर्निर्माण
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सनसनीखेज बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका गाजा का मालिकाना हक लेकर उसका पुनर्निर्माण करना चाहता है
- Published On :
06-Feb-2025
(Updated On : 06-Feb-2025 10:23 am )
गाजा पर ट्रंप का बड़ा बयान: अमेरिका लेगा मालिकाना हक, करेगा पुनर्निर्माण
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सनसनीखेज बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका गाजा का मालिकाना हक लेकर उसका पुनर्निर्माण करना चाहता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा में मौजूद खतरनाक बमों और हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी लेगा।
![](https://lh7-rt.googleusercontent.com/docsz/AD_4nXclJhHq2F8jRN1R37x_ZudUxbTTGwwcCxDeod7XmtPa9tmqNWE6t0eL0O3l_3MFUORxZsGusoZTAdlZzVgjilvklsv6xHF1QaIFZv19q5Gg7osUQOC2TLXDWOJ1g_Kd0cp7SX4?key=z-Xgk6ojvkEo-TGNNgGdVA)
गाजा का पुनर्निर्माण और आर्थिक विकास
ट्रंप के अनुसार, अमेरिका गाजा की जर्जर हो चुकी इमारतों का पुनर्निर्माण करेगा और वहां आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। इससे गाजा के लोगों को रोजगार मिलेगा और उन्हें स्थायी आवास मिल सकेगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर जरूरी हुआ तो अमेरिकी सेना को गाजा में तैनात करने पर विचार किया जाएगा।
फिलिस्तीनियों के लिए नया बसेरा?
डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा से विस्थापित फिलिस्तीनियों के लिए नए ठिकाने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि गाजा में हालात लंबे समय से खराब हैं और वहां लोगों की जान जा रही है। इसलिए जरूरी है कि विस्थापित लोगों को किसी सुरक्षित और खुशहाल जगह पर बसाया जाए, जहां वे अच्छे जीवन का आनंद ले सकें।
ट्रंप के इस बयान से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ गई है। क्या अमेरिका वास्तव में गाजा का मालिकाना हक ले सकता है? क्या इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तनाव को यह कदम कम करेगा या और बढ़ाएगा? इन सवालों के जवाब भविष्य में स्पष्ट होंगे, लेकिन फिलहाल ट्रंप की यह घोषणा दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है।
Previous article
अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा विमान, पहली खेप में 104 भारतीय वतन लौटे
Next article
गाजा पर ट्रंप का बड़ा दांव: अमेरिकी नियंत्रण में होगा पुनर्निर्माण, नेतन्याहू ने जताई खुशी!
Leave Comments