Home / विदेश

गाजा पर ट्रंप का बड़ा दांव: अमेरिकी नियंत्रण में होगा पुनर्निर्माण, नेतन्याहू ने जताई खुशी!

गाजा को अमेरिका के नियंत्रण में लेने के डोनाल्ड ट्रंप के बयान इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इससे इतिहास बदल सकता है।

गाजा पर ट्रंप का बड़ा दांव: अमेरिकी नियंत्रण में होगा पुनर्निर्माण, नेतन्याहू ने जताई खुशी!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला प्रस्ताव रखा है, जिसमें उन्होंने गाजा को अमेरिका के नियंत्रण में लेने और वहां पुनर्निर्माण कराने की इच्छा जताई है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की इस योजना पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इससे इतिहास बदल सकता है।

गाजा की नई तस्वीर?

व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात के बाद नेतन्याहू ने कहा,हमारी कोशिश है कि गाजा अब कभी भी इजराइल  की सुरक्षा के लिए खतरा न बने, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने जो सुझाव दिया है, उससे गाजा की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है। नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि गाजा में बदलाव की जरूरत है और इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।

बंधकों की रिहाई और हमास के खिलाफ कड़ा रुख

मीडिया से बातचीत में नेतन्याहू ने कहा कि वे बंधकों की रिहाई के साथ-साथ युद्ध के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य हमास की सैन्य इकाई को पूरी तरह खत्म करना है, ताकि भविष्य में गाजा इस्राइल के लिए कोई खतरा न बने।

नेतन्याहू का अमेरिका दौरा और ट्रंप से मजबूत रिश्ते

डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता बनने पर नेतन्याहू ने गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप हमेशा से इस्राइल के सच्चे मित्र रहे हैं और उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में जहां छोड़ा था, वहीं से अपनी नई पारी की शुरुआत की है।

ट्रंप की पुरानी नीतियों की झलक

गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान ईरान के साथ परमाणु समझौता खत्म किया था, अब्राहम समझौते में बदलाव किए थे और यरूशलम में अमेरिकी दूतावास स्थापित किया था। अब उनके इस नए प्रस्ताव से पश्चिम एशिया की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

क्या गाजा का भविष्य बदलने वाला है?

ट्रंप के इस बयान से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई बहस छिड़ गई है। क्या अमेरिका सच में गाजा का पुनर्निर्माण करेगा? क्या इससे इस्राइल-फलस्तीन संघर्ष को हल करने में मदद मिलेगी या हालात और जटिल हो जाएंगे? आने वाले समय में इन सवालों के जवाब मिलेंगे, लेकिन फिलहाल ट्रंप का यह प्रस्ताव दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है।

You can share this post!

गाजा पर ट्रंप का बड़ा बयान: अमेरिका लेगा मालिकाना हक, करेगा पुनर्निर्माण

ट्रंप के गाजा नियंत्रण प्रस्ताव पर अरब देशों की तीखी प्रतिक्रिया, सऊदी अरब और हमास ने किया खारिज!

Leave Comments