Home / विदेश

ट्रंप ने पुतिन की चिंता को किया दरकिनार, अमेरिका में आ रहे प्रवासियों पर जताई चिंता

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा कि पुतिन को लेकर चिंता करने के बजाय, अमेरिका को प्रवासी अपराधियों और ड्रग माफियाओं जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

ट्रंप ने पुतिन की चिंता को किया दरकिनार, अमेरिका में आ रहे प्रवासियों पर जताई चिंता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा कि पुतिन को लेकर चिंता करने के बजाय, अमेरिका को प्रवासी अपराधियों और ड्रग माफियाओं जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा, "प्रवासी बलात्कार गिरोह, ड्रग माफिया, हत्यारे और मानसिक अस्पतालों से आए लोग हमारे देश में घुस रहे हैं। हमें इन खतरों को रोकना चाहिए, ताकि अमेरिका का हाल भी यूरोप जैसा न हो जाए।

राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही ट्रंप ने पुतिन को लगाया कॉल, यूक्रेन पर हुई बात,  कहा- यूरोप में हमारी सैन्य मौजूदगी दमदार - US President Donald Trump spoke  to Russian ...

ट्रंप के इस बयान से पहले,  लंदन में यूक्रेन संकट को लेकर यूरोपीय नेताओं और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की अहम बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें यूरोप से मजबूत समर्थन मिला है।पिछले शुक्रवार को व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गर्मागर्म बहस हुई थी। इस दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की पर तीखे हमले किए थे।

इस बहस के बाद यूरोप के कई देशों ने खुलकर यूक्रेन के समर्थन में अपने रुख को और स्पष्ट कर दिया था।

 

 

You can share this post!

गाजा  में मानवीय सहायता रोके जाने पर इजराइल की आलोचना, अरब देशों और UN ने जताई कड़ी आपत्ति

Leave Comments