Home / विदेश

अगले चुनाव में ट्रूडो का  खेल खत्म होगा ; एलन मस्क 

एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष किया। उन्होंने आगामी कनाडाई संघीय चुनाव में उनके पतन की भविष्यवाणी की,

अगले चुनाव में ट्रूडो का  खेल खत्म होगा ; एलन मस्क 

एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष किया। उन्होंने आगामी कनाडाई संघीय चुनाव में उनके पतन की भविष्यवाणी की, जो अगले साल 20 अक्तूबर को या उससे पहले हो सकता है। मस्क ने एक्स पर उस पोस्ट पर, जिसमें कहा गया था कि जर्मनी की समाजवादी सरकार गिर गई है, प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आने वाले चुनाव में ट्रूडो का खेल खत्म होगा।

खासतौर पर, मस्क ने तीन-पक्षीय गठबंधन के पतन के बाद जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को मूर्ख कहा। उन्होंने जर्मन में एक पोस्ट कर कहा, ओलाफ एक मूर्ख हैं। इस पर एक यूजर ने कहा, एलन हमें ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए कनाडा में आपकी मदद चाहिए।इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा, आने वाले चुनाव में ट्रूडो का खेल खत्म होगा।

You can share this post!

निसान करेगी छंटनी , 9 हजार कर्मचारियों  की जाएगी नौकरी

पुतिन ने भारत को बताया महान देश; वैश्विक महाशक्ति में किया जाए शामिल  

Leave Comments