हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया तेहरान में मारे गए
बुधवार को हमास ने बयान जारी कर कहा कि तेहरान स्थित हनिया के आवास पर इसराइल ने हमला किया और इस हमले में वह मारे गए.इस हमले की अब तक किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
- Published On :
31-Jul-2024
(Updated On : 01-Aug-2024 10:58 am )
हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया तेहरान में मारे गए
बुधवार को हमास ने बयान जारी कर कहा कि तेहरान स्थित हनिया के आवास पर इसराइल ने हमला किया और इस हमले में वह मारे गए.इस हमले की अब तक किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.इस बारे में अभी तक इसराइल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.मगर इसराइल के हेरिटेज मंत्री अमिचय एलियाहू ने कहा- दुनिया से गंदगी साफ़ करने का ये सही तरीक़ा है. अब कोई काल्पनिक शांति, सरेंडर समझौता नहीं.

इसराइली डिफेंस फोर्स ने भी हनिया की मौत पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
तेहरान में हुई हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या पर हमास ने बयान जारी किया है.
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हमास इसका जवाब ज़रूर देगा.
हमास संचालित अल अक्सा टेलीविज़न चैनल के अनुसार, मूसा अबू मरज़ौक ने इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई क़रार दिया है और कहा है कि इसका जवाब दिया जाएगा
Next article
बांग्लादेश; छात्रों के प्रदर्शन के दौरान फिर हुई हिंसा
Leave Comments