टिकटॉक मुख्यालय;; फूड प्वॉइजनिंग से ६० कर्मचारी बीमार
टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस के सिंगापुर स्थित मुख्यालय में क़रीब 60 कर्मचारी फूड प्वॉइजनिंग के कारण बीमार हो गए हैं.
- Published On :
31-Jul-2024
(Updated On : 31-Jul-2024 11:36 am )
टिकटॉक मुख्यालय;; फूड प्वॉइजनिंग से 50 से ज़्यादा कर्मचारी बीमार
टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस के सिंगापुर स्थित मुख्यालय में क़रीब 60 कर्मचारी फूड प्वॉइजनिंग के कारण बीमार हो गए हैं.स्वास्थ्य एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. मंगलवार को 60 लोगों में पेट से जुड़ी समस्याएं पाई गईं थी. इनमें से 57 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.बाइट डांस कंपनी का कहना है कि वो कर्मियों के बीमार पड़ने की मामले की जांच कर रही है.
बाइट डांस के कार्यालयों में कोई भी खाना बनाया नहीं जाता है. बाइट डांस अपनी खाद्य आपूर्ति के लिए तीसरे पक्ष पर निर्भर रहता है.स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ घायलों का इलाज करने के लिए 17 एंबुलेंसों को भेजा गया था.
बाइट के प्रवक्ता ने बीबीसी से बताया कि हम अपने कर्मियों के स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं और हमने प्रभावित कर्मियों की सहायता के तत्काल कदम उठाए हैं.उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम रहे हैं.
Previous article
पाकिस्तान में 30 एकड़ ज़मीन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा, 43 लोगों की मौत
Next article
इसराइल; लेबनान में हिज़्बुल्लाह के टॉप कमांडर को मारने का दावा
Leave Comments