हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन भारतीय गिरफ्तार
सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में कनाडा पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है
- Published On :
04-May-2024
(Updated On : 05-May-2024 03:43 pm )
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन भारतीय गिरफ्तार
सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में कनाडा पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. निज्जर की हत्या मामले के बाद से भारत और कनाडा के बीच नए सिरे से एक बड़ा राजनयिक विवाद पैदा हो गया था. 45 साल के हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल जून में कनाडा के वैंकूवर के नजदीक नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.तब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था और साथ ही कहा था कि उनके पास इसके लिए भरोसेमंद सुबूत हैं.
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मंदीप मूकर ने बताया कि जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें 22 साल के करण बरार, 22 साल के ही कमल प्रीत सिंह और 28 साल के करण प्रीत सिंह शामिल हैं.उन्होंने कहा कि तीनों लोग अल्बर्टा के एडमॉन्टन में रह रहे थे, जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. अदालत के रिकॉर्ड्स के मुताबिक तीनों पर हत्या के साथ-साथ हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी लोग कनाडा में पिछले तीन से पांच साल से रह रहे थे.पुलिस का कहना है कि कि जांच जारी है और इनके ‘भारत सरकार से संबंध’ को भी देखा जा रहा है.
Previous article
चीन ने चाँद पर भेजा रॉकेट, चांद के दूरस्थ हिस्से में भेजने का प्रयास
Next article
रूस के खिलाफ ब्रिटिश हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन ख़ुद तय करेगा;ब्रिटेन
Leave Comments