मिडिल ईस्ट में नहीं होगी कोई व्यापक जंग;अमेरिका के रक्षा मंत्री
फिलीपींस यात्रा के अंतिम दिन मीडिया से बात करते हुए अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि, 'मुझे नहीं लगता है कि मिडिल ईस्ट में कोई व्यापक जंग होगी.'
उन्होंने कहा है कि 'मेरा मानना है कि कूटनीति के लिए हमेशा जगह होती है.'
हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की मौत पर ऑस्टिन ने कोई टिप्पणी नहीं की है, उन्होंने कहा कि मेरे पास इस मामले पर बोलने के लिए कोई अधिक जानकारी नहीं है.
यह पूछे जाने पर कि क्षेत्र में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए अमेरिका इसराइल का समर्थन कैसे करेगा. इस पर उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अभी भी तनाव को कम करना है और हालात को सामान्य करना है.
Leave Comments