Home / विदेश

चार साल बाद वोट देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी;ईसाई समाज से बोले ट्रंप 

पिछले हफ़्ते ट्रंप ने फ्लोरिडा की एक चुनावी रैली में कहा था, ''ईसाइयों बाहर निकलो और सिर्फ़ इस बार वोट कर दो. फिर आपको वोट डालने की ज़रूरत ही नहीं होगी

चार साल बाद वोट देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी;ईसाई समाज से बोले ट्रंप 

 

पिछले हफ़्ते ट्रंप ने फ्लोरिडा की एक चुनावी रैली में कहा था, ''ईसाइयों बाहर निकलो और सिर्फ़ इस बार वोट कर दो. फिर आपको वोट डालने की ज़रूरत ही नहीं होगी. चार साल में सब सही कर दिया जाएगा. मेरे प्यारे ईसाइयों, आपको फिर वोट डालने की ज़रूरत नहीं होगी. मैं आपसे प्यार करता हूँ.अपने चुनावी प्रचार में डेमोक्रेटिक पार्टी ट्रंप को लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताती रही है.

This was the last time and we wont have to vote again Trump statements  caused uproar questions of dictatorship raised again - International news  in Hindi - यह आखिरी था... और दोबारा

साल 2020 में राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार के बाद ट्रंप ने काफ़ी आक्रामक रुख़ अपनाया था. ट्रंप के समर्थकों ने वॉशिंगटन के कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था.

ऐसे में ईसाइयों को लेकर दिए गए इस बयान पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि आख़िर ट्रंप क्या कहने की कोशिश कर रहे थे?

You can share this post!

पुतिन ने दी परमाणु हथियारों की तैनाती की धमकी, नौसेना दिवस पर रूस का शक्ति प्रदर्शन

सुरक्षा कैबिनेट ने नेतन्याहू को हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया

Leave Comments