Home / विदेश

गाजा में थम जाएगा युद्ध; बाइडेन को उम्मीद

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उम्मीद जताई है कि अगले सोमवार तक इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम हो जाएगा।

गाजा में थम जाएगा युद्ध; बाइडेन को उम्मीद

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उम्मीद जताई है कि अगले सोमवार तक इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम हो जाएगा। उन्होंने माना है कि दो पक्ष संघर्ष विराम समझौते के करीब हैं।  जो बाइडन ने गाजा में संघर्ष विराम के सवाल पर कहा, 'मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुझसे कहा है कि हम इसके करीब हैं और मेरी उम्मीद है कि अगले सोमवार तक हम युद्ध विराम कर लेंगे।' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम इसके नजदीक है, लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अभी इस पर फाइनल मुहर लगना बाकी है।

गौरतलब है, इससे एक दिन पहले ही व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया था कि, 'इस्राइल, अमेरिका, मिस्र और कतर के प्रतिनिधियों ने पेरिस में मुलाकात की। इस दौरान अस्थायी संघर्ष विराम के बदले हमास द्वारा बनाए गए बंधकों को रिहा करने पर चारों के बीच सहमति बन गई है।

गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच पांच महीने से अधिक समय से युद्ध जारी है। सात अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला कर कई सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद, इस्राइल ने कड़ी जवाबी कार्रवाई और समझौता कर अपने कुछ लोगों को रिहा करा लिया था। अब एक बार फिर जंग थोड़े समय के लिए रुक सकती है।

 

You can share this post!

रुस से जंग में यूक्रेन के अब तक 31 हज़ार सैनिक मारे गए, ज़ेलेंस्की 

नवेलनी की पत्नी ने यूरोपीय संसद में दिया भाषण, 

Leave Comments