Home / विदेश

"अमेरिकी राजधानी होगी और अधिक स्वच्छ व सुरक्षित" – ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी की सफाई और सौंदर्यीकरण का आदेश दिया है,

"अमेरिकी राजधानी होगी और अधिक स्वच्छ व सुरक्षित" – ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी की सफाई और सौंदर्यीकरण का आदेश दिया है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अन्य वैश्विक नेता राजधानी का बेहतरीन रूप देख सकें।

ट्रंप ने कहा, जब दुनिया भर के  नेता यहां आएं तो वे टेंट, भित्तिचित्र, टूटे हुए अवरोध या गड्ढों वाली सड़कें देखें। 

 

उन्होंने वाशिंगटन डीसी में अपराधमुक्त और स्वच्छ वातावरण बनाने पर जोर देते हुए कहा, "हम इस महान राजधानी को अपराध-मुक्त बनाएंगे। लोग यहां लूट, गोलीबारी या किसी भी अन्य अपराध का शिकार नहीं होंगे।"

ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरियल बोसर की तारीफ करते हुए कहा कि वे राजधानी की सफाई के लिए अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने विदेश विभाग के पास लगे टेंटों को तुरंत हटाने का भी आदेश दिया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया। इसके अलावा इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा, जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी हाल ही में अमेरिका का दौरा कर चुके हैं।

ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि "हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं, जिसकी दुनिया भर में तारीफ हो।"

 

You can share this post!

अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका के राजदूत को निष्कासित किया, ट्रंप से 'नफरत' का आरोप

मार्क कार्नी ने , ट्रंप की धमकियों पर दिया कड़ा जवाब

Leave Comments