पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि पाकिस्तान के हालात बांग्लादेश से भी ज्यादा खराब हैं.इमरान ख़ान ने कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान पत्रकारों से कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने सेना प्रमुख, मुख्य न्यायाधीश और पुलिस चीफ के पद पर अपने पसंदीदा लोगों को बैठाया था.जमात-ए-इस्लामी समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों को दबा कर रखा था.
पाकिस्तान में भी यही हुआ और हो रहा है. यहां भी अंदर ही अंदर असंतोष पनप रहा है. उसे बस फूटने का इंतजार है.इमरान ख़ान ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी पीटीआई को आरक्षित सीटें नहीं दी गईं तो वो आंदोलन करेगी.
Leave Comments