यूक्रेन के जिस हिस्से पर उनका शासन है उसे नाटो में शामिल कर लिया जाए; जेलेंस्की
युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन में युद्ध विराम को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सतत प्रयास कर रहे है
- Published On :
01-Dec-2024
(Updated On : 01-Dec-2024 11:19 am )
यूक्रेन के जिस हिस्से पर उनका शासन है उसे नाटो में शामिल कर लिया जाए; जेलेंस्की
युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन में युद्ध विराम को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सतत प्रयास कर रहे है इसी प्रयास में उन्होंने एक इंटरव्यू में बयान दिया कि यूक्रेन के जिस हिस्से पर उनका शासन है उसे नाटो में शामिल कर लिया जाना चाहिए जिससे रूस के साथ उसके युद्ध को खत्म किया जा सके.जेलेंस्की से पूछा गया था कि यूक्रेन के पास वर्तमान में जितना क्षेत्र बचा हुआ है, उसके साथ क्या वो नाटो की सदस्यता स्वीकार करेंगे?
इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि वो ऐसा करेंगे, लेकिन ऐसा तभी होगा जब पहले पूरे यूक्रेन को उसकी अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सीमा के तहत नाटो की सदस्यता दी जाए.
जेलेंस्की ने कहा कि इसके बाद यूक्रेन कूटनीतिक तरीके से रूस के नियंत्रण वाले क्षेत्र को वापस लेने के लिए बातचीत करने की कोशिश कर सकता है.
हालांकि जेलेंस्की के ये इस सुझाव पर रूस का क्या रूख होगा ये बड़ा सवाल है दरअसल रूस यूक्रेन को नाटो में शामिल किए जाने का घोर विरोध करता है और युद्ध की शुरुआत भी इसी से हुई है
Next article
सीरिया; विद्रोहियों ने किया अलेप्पो पर कब्जा
Leave Comments